नई दिल्ली :असम के कोकराझार में पांच अगस्त को हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना में शामिल उग्रवादियों को जल्द ही ढ़ूढ लिया जाएगां सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दे दिये गये है कि घटना के हर पहलू की सही से जांच हो। ताकिं घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ढ़ूढ़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जा सके।
राजनाथ ने कहा, ‘ हमले में मृत लोगों के निकट संबंधियों को पांच-पांच लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रूपये और सामान्य रूप से घायलों को 20-20 हजार रूपये प्रदान किये गए हैं । मंत्री ने बताया कि मृत उग्रवादी के पास से एक ए के 56 राइफल, दो मैगजीन, एक हथगोला एवं इलेक्ट्रानिक साज सामान मिले हैं। हमले में शामिल उग्रवादियों की संख्या और उग्रवादी संगठन की अभी पहचान होनी बाकी है. राजनाथ ने कहा, ‘मैं इस उग्रवादी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं जिसमें निर्दोष लोग मारे गए हैं।