अवैध खनन, भंडारण और अवैध परिवहन पर देहरादून जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई।

0
223

देहरादून – जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भंडारण और अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन और खनन के अवैध परिवहन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में तहसील विकासनगर अन्तर्गत एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में कुल्हाल व शिमला बाइपास पर हिमाचल से आ रहे खनन के वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की, SDM ने प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से हिमाचल से उत्तराखण्ड में लाये जा रहे खनन के वाहनों और ओवर लोड खनन के वाहनों के लगभग 25 से 30 वाहनों पर कार्यवाई करते हुए उन्हें अपने कब्जे में लिया है।

जिन पर नियमानुसार कार्यवाई गतिमान है देररात तक ये कार्यवाई चलती रही और तय मानकों के विरुद्ध खनन कर रहे इन वाहनों को सीज करने की कार्यवाई अमल में लाई जा रही है। पकड़े गए वाहनों के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है।

SDM विकासनगर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान खनन विभाग की देहरादून इकाई, वन विभाग टीमली के रेंजर इयामुदिन सिद्दीकी सहित चौकी कुल्हाल प्रभारी रजनीश सैनी कार्रवाई में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here