हरिद्वार – रुड़की में आज नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत रुड़की के मच्छी मोहल्ला से होते हुए रामपुर चुंगी तक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
वहीं अभियान के तहत भारी पुलिस बल भी तैनात रहा और अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान व्यापारियों के साथ हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। अभियान के तहत पुलिस के द्वारा दोनों ओर से नाकाबंदी करके रखी गई और किसी भी चौपहिया और दोपहिया वाहनों को इस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि वह सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि जिसने भी अतिक्रमण रख कर रखा है वह स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें।
जिससे कि किसी प्रकार का नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि सड़कों और नालों पर अतिक्रमण ना करें और हमारे द्वारा समय-समय पर लगातार रूप से अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है और आगे भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।