अल्मोड़ा- अल्मोड़ा मे रोजगार को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक इकाइयों का गठन किया जायेगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने के लिये जिला प्रशासन और 14 उद्यामियों के बीच लिखित रूप में करार हुआ है, इसके तहत 28.22 करोड़ रूपयें की लागत से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का गठन किया जायेगा, जिसमें 177 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों को उद्योग करने में हो रही कठिनाईयों का मौके पर निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 1.110 करोड़ का निवेश एक इकाई द्वारा किया जायेगा, जिसे स्वीकृत हेतु प्रमुख सचिव उद्योग को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों से किये गये करार से जिले में उद्योग-धन्धों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने उद्यमियों को करार पत्र भी सौंपे। इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द दीपक मुरारी समेत कई अनेक उद्यमी मौजूद रहे।