अलर्टः दिल्ली एनसीआर पानी- पानी, बारिश ने रोकी की रफ्तार

0
1300

delhi-rains-580x395-300x204
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने आफत मचायी है। एक तरफ जहां सड़के पानी में डूबी है वहीं जाम ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में जबर्दस्त ट्रैफिक जाम है. भारी बारिश  के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से 11 उड़ानें देर हुई हैं. 13 विमानों के उतरने में भी देरी हो रही है मौसम विभाग ने आज पूरे दिन और कल भी बारिश का अनुमान जताया है.

बारिश शुरू होने के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. दफ्तर के लिए निकले लोग जगह-जगह जाम के कारण फंसे हुए हैं  दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी सेक्टर 4 समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है. जगह-जगह सड़क पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं.

del-rain-580x395

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटो में उत्तरी-पशिमी, दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी और दिल्ली के अनेक स्थानों में तथा भिवानी, रोहतक, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, आरकेपुरम, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, में गरज के साथ मॉडरेट से भारी वर्षा होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here