उत्तराखंड एक बार फिर बारिश को लेकर अर्लट जारी हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटें भारी बारिश की संभावनाएं जतायी गयी है।
राजधानी समेत आस पास के इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश हुई। रूड़की में बुग्गावाला में शिवालिक पहाड़ों में तेज बारिश से रायघाटी नदी उफान पर आ गयी। जिससे नदी के बीच दोहराये में लोकल बस फंस गयी। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में आगामी 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस पर नजर रखी जा रही है। राजधानी में भी फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।