अमेरिका में अश्वेत के गोली लगने से बवाल,आपातस्थिति की घोषणा

0
921

charlotte_650x400_81474511518

शार्लेट: अमेरिका के शार्लेट में एक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस की गोली का शिकार होने के बाद इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुए जिसके बाद प्रशासन लोगों के गुस्से को शांत करने में जुटी थी. बहरहाल, व्यक्ति के शोक में शाम के दौरान आयोजित प्रार्थना ने जल्द मार्च का रूप ले लिया और इसी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया जिसके बाद प्रदर्शनों की दूसरी रात को गवर्नर ने शहर में आपातस्थिति की घोषणा कर दी.

एपी के मुताबिक,शार्लेट के अधिकारियों ने ट्विटर पर घोषणा की कि व्यक्ति पुलिस की गोली लगने से घायल नहीं हुआ. शहर के अधिकारियों ने वास्तव में यह घोषणा की थी कि व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि व्यक्ति जीवित है और उसे जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

शार्लेट में दूसरी रात भी हुए हिंसक प्रदर्शनों ने शहर को अमेरिका के उन शहरों में शुमार कर दिया है जहां किसी अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी. अधिकारियों ने मंगलवार को हुई गोलीबारी का कोई भी वीडियो फुटेज जारी करने से इन्कार कर दिया, जिसमें गोली लगने से 43 साले के कीथ लैमोंट स्कॉट नामक अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई थी. बहरहाल, घटना के बाद दो अलग अलग विरोधाभासी बयानों के चलते हिंसा भड़क उठी. पुलिस का कहना था कि स्कॉट ने पुलिस के बार बार कहने के बावजूद अपनी बंदूक नीचे नहीं रखी थी जबकि स्कॉट के पड़ोसियों का कहना था कि उसके हाथ में किताब थी ना कि कोई हथियार और वह वहां अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल बस का इंतजार कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here