

देहरादून – राशन विक्रेताओं की लंबे समय से चली आ रही राज्य खाद्य योजना पर लाभांश बढ़ाने की मांग पर अब शासनादेश जारी हो गया है…अब राशन विक्रेताओं को ₹18 प्रति क्विंटल की बजाय ₹50 प्रति क्विंटल लाभांश मिलेगा… बता दे कि इसका जीओ जारी कर दिया गया है… राज्य खाद्य योजना के तहत राशन विक्रेता काफी सालों से लाभांश बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अभी तक लाभांश नहीं बढ़ाया गया था… लेकिन अब इस फैसले के बाद राशन विक्रेताओं में खुशी की लहर है…



