
अगर आप हॉलीवुड फिल्मो के शौक़ीन हैं तो आप ने हवा मे उड़ती हुई कारों को रोबोट मे बदलते हुए देखा होगा लेकिन अब यह सिर्फ फिल्मो तक ही सीमित नहीं है, ऐसा सच में भी हो सकता है। 12 इंजीनियरों की एक टीम ने मिलकर ऐसी ही कार बनाई है जो पलभर मे हॉलीवुड फिल्मों जैसे रोबोट मे बदल जाएगी। एक कार को रोबोट मे बदलने का तरीका खोज निकाला तुर्की के 12 इंजीनियरों की टीम ने। इन्होने मिलकर एक ऐसी ही ट्रांसफॉर्मर कार बनाई है जो कुछ ही सेकंडों मे रोबोट में बदल जाती है। इस टीम में 12 इंजीनियर और 4 टेक्नीशियन शामिल हैं। इस ट्रांसफॉर्मर कार को बनाने में उन्हें 8 महीने का समय लगा। इस कार की सबसे खास बात ये है कि यह कार रिमोट से चलती है। मात्र 50 सेकेंड यह कार रोबोट में तब्दील हो जाती है। इस कार के सिर और दो हाथ है। जब यह कार रोबोट में बदलती है तो सबसे पहले गाडी के दरवाजे खुलते हैं फिर ब्लेड जैसे हाथ बाहर निकल आते हैं। इसके बाद गाडी की छत से रोबोट का सिर बाहर निकल का आता है। रोबोट में बदलने के बाद यह बीएमडब्लू कार चल और उड तो नहीं सकती है लेकिन इसके हाथ और सिर सही सलामत हैं जो मूवमेंट कर सकते हैं। रोबोट का सिर 120 डिग्री घूम सकता है। कार को बनाने वाली कंपनी लैटरॉन का कहना है कि इस कार में ऐसा फंक्शन है जिससे यह रोबोट में बदलने के बाद चल भी सकेगी। अभी कंपनी ने 5 रोबोट बनाए है। कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही इन्हें बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिया पर इस ट्रांसफॉर्मर कार की फोटो छा गई है।