अब भाजपाई राहुल को पप्पू नहीं बोल पाएंगे!

गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा के विज्ञापन में पप्पू शब्द पर चुनाव आयोग ने बैन लगा दिया है दरअसल भाजपाई कांग्रेस युवराज राहुल गांधी को पप्पू के नाम से पुकारते हैं यही नहीं भैया बताओ वजह है कि गुजरात चुनाव में भाजपा ने विज्ञापन में पप्पू शब्दों का प्रयोग किया जिसको चुनाव आयोग ने यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया कि इसका इशारा राहुल गांधी की ओर जाता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भले ही अभी तक विपक्ष के लोग पप्पू के नाम से पुकारते हो । लेकिन अब Social Media पर राहुल को उन्हीं के लोग उन्हें Pappu कहकर मजाक उड़ा रहे हैं। जी हाँ , ये हम नहीं बल्कि कांग्रेस के अपने ही लोग उन्हें Pappu के नाम से बुला रहे हैं। इतना ही नहीं Social Media पर राहुल गांधी को Pappu संबोधित करके Message वायरल कर रहे हैं।

मामला है मेरठ जिले का, जहां कांग्रेस के ही जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने एक Whatsapp Group ग्रुप में Message शेयर किया । इस मैसेज के पीछे भले ही उनकी मंशा तारीफ रही हो लेकिन तारीफ करते हुए राहुल को कई बार Pappu कह डाला । जब यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को पता चली तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा।इसके बाद मेरठ के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद समेत सभी पदों से हटा दिया गया बताया जा रहा है कि मनसौर की घटना को लेकर मेरठ के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने Whatsapp Group में Message डाला इस Message में उन्होंने राहुल को कई बार पप्पू कहते हुए उनकी तारीफ की गई। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने मेरठ के जिला अध्यक्ष को हटा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here