नई दिल्ली: 20 फरवरी को अखिलेश के गधे पर दिए गए बयान के बाद से लगातार यूपी की राजनीति में गधा युद्ध चल रहा है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंची स्मृति ने गधे को हिंदू आस्था से जोड़ दिया.
स्मृति ईरानी ने कहा, ”संस्कृति-सभ्यता को थोड़ा सा भी जानते होते तो वो शितला मां का वाहन है, शायद को मां का आर्शिवाद प्राप्त नहीं करना चाहते. अखिलेश औऱ राहुल का ये साधन रहा है कि जो हमारे संतों, भगवान और महापुरूषों का अपमान करना उनका साधन है.”
इससे पहले स्मृति ईरानी ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, ”राहुल जी ने अखिलेश के संरक्षण में जिस तरह से गुजरात और गुजरातियों का अपमान किया है, उसका जवाब गुजरात और गुजराती आगामी चुनाव में बखुबी जवाब देंगे.”