रुड़की- रुड़की में गन्ना भुगतान, नए मोटर व्हीकल एक्ट समेत अपनी विभिान्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आज प्रर्दशन किया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। बेलड़ी गांव से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से रुड़की पहुंचे। सभी किसान रुड़की बोट क्लब पर जमा हुए और सड़कों पर अपने वाहन लगा दिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और देखते ही देखते किसानों ने विरोध में अपनी दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।इसके बाद किसान ऊर्जा निगम के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।