देहरादून। उत्तराखंड में 1 अक्टूबर को जारी किए गए अनलॉक 5 की गाइडलाइन 30 नवंबर तक लागू कर दी गई है। वहीं, इस गाइडलाइन में केवल स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर को लेकर नियम बदले हैं। शेष नियम यथावत रहेंगे। इनको लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर को उत्तराखंड में अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी की गई थी। इसमें स्कूलों को खोलने के लिए 15 अक्टूबर के बाद का समय दिया गया था। विचार-विमर्श के उपरांत स्कूलों को खोलने पर मंथन किया गया। इसके लिए संबंधित विभागों के अलावा कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर जिला प्रशासन को अधिकृत किया गया। लेकिन अब नवंबर माह में त्योहारों के सीजन को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा अक्टूबर महीने में जारी की गई गाइडलाइन को नवंबर 30 तारीख तक बरकरार रखा है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को लेकर शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 1 अक्टूबर को जारी की गई गाइडलाइन के सभी प्रावधान 30 नवंबर तक जारी रहेंगे। जिसके तहत सार्वजनिक कार्यक्रमों और त्योहारों में सभी नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा।




