देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण आज यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। प्रेमनगर जाने वाले सभी वाहनों को प्रात: 7:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक डायवर्ट कर दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पौंटा साहिब, डाकपत्थर एवं विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को हर्बटपुर से धर्मावाला होते हुऐ नयागांव से शिमलाबाई पास की तरफ डायवर्ट गिए गए हैं। सेलाकुई राजावाला से देहरादून की ओर आने वाले समस्त वाहनों को धुलकोट तिराहे से सिंगडीवाला से होते हुऐ शिमलाबाई रोड़ की तरफ डायवर्ट किये गए हैं। सुद्दोवाला से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बालाजी मन्दिर की ओर डायवर्ट कर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर से भेजा जा रहा है। विधोली से प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नन्दा की चौकी से डायवर्ट कर बालाजी मन्दिर की ओर भेजकर शिमला बाईपास रोड से देहरादून शहर की ओर भेजा जा रहा है।
इसी तरह बल्लूपुर फ्लाईओवर से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओर नहीं जायेगा। बल्लूपुर चौक से कोई भी वाहन प्रेमनगर की ओऱ नही जायेगा, समस्त वाहनों को डायवर्ट कर जीएमएस रोड होते हुऐ शिमला बाईपास रोड की ओर भेजा जा रहा है। बल्लीवाला चौक से बसन्त विहार होते हुऐ प्रेमनगर की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग का आह्वान किया है।