देहरादून- प्रदेश में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान व नगर निकाय चुनाव समय पर कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि प्रदेशभर में प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों पर विगत दिनों से चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के संदर्भ में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को यह निर्देशित किया गया था, कि अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने से पूर्व लोगों की आपत्तियों का निस्तारण किया जाय तथा निस्तारण तक यथा स्थिति कायम रखी जाय। किन्तु अतिक्रमण विरोधी अभियान में न्यायालय के आदेशों की पूर्ण रूप से अवहेलना की जा रही है।
देहरादून शहर के कई क्षेत्रें में अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा सन् 1938 के नक्शे का हवाला देते हुए वैध निर्माणों को तोड़ दिया गया है जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी परिपेक्ष में विगत सत्र में विधानसभा सदन में मामला उठाये जाने पर विधानसभा अध्यक्ष पीठ द्वारा सरकार को निर्देशित भी किया गया है, परन्तु तद्नुसार राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि राजधानी देहरादून में चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रेमनगर व केहरी गांव बाजार की 155 दुकानें जो कि कैंट बोर्ड क्षेत्र में आती हैं तथा कैंट व राजस्व भूमि पर निर्मित हैं, अतिक्रमण विरोधी दस्ते दारा तोड़ दी गई हैं। यह निर्माण 40 से 60 वर्ष पुराने थे और अधिकांश लोग देश के बंटवारे के समय शरणार्थी के रूप में आये थे। प्रेमनगर के कैन्ट क्षेत्र में विस्थापित इन लोगों की रोजी-रोटी का एक मात्र जरिया इनकी छोटी-छोटी व्यावसायिक दुकाने थी।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में विस्थापित क्षेत्र की इन 155 दुकानों को भी अतिक्रमण की जद में मानते हुए प्रशासन द्वारा चिन्हित कर तोड़ दिया गया। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रदेशभर के प्रभावित लोगों को उचित मुआबजा दिया जाये। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि प्रदेश में नगर निकाय एवं स्थानीय निकायों का पंचवर्षीय कार्यकाल 4 मई, 2018 को पूर्ण हो चुका है। इसलिए चुनावों की तिथि जल्द घोषित करते हुए समय पर चुनाव कराये जाने की मांग भी की। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, विक्रम सिंह नेगी, विधायक राजकुमार समेत कई नेता मौजूद रहे।



