अच्छा परफॉर्म करो या बुरा, इनाम और सजा में तो रेप ही होना है !

सोमवार को केबीसी 2017 के ग्रांड फिनाले में कैलाश सत्यार्थी ने 50 लाख के लिए खेला, कैलाश सत्यार्थी एक ऐसा नाम है जिनको बाल-श्रम के विरुद्ध और बाल अधि‍कारों पर लगातार कैंपेन चलाने के लिए जाना जाता है. हॉट सीट पर अपनी पत्नी के साथ बैठे कैलाश ने खेलने से पहले कुछ ऐसा बताया कि वहां बैठे हर व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल केबीसी सोमवार को ऑन एयर हुए शो में नोवेल पीस पुरुस्कार जीतने वाले जाने माने सोशल एक्टिविस्ट कैलाश सत्यार्थी अपनी पत्नी के साथ हॉट सीट पर बैठे. वाले कैलाश सत्यार्थी इससे पहले गेम शुरू करते अमिताभ ने उनसे एक किस्से के बारे में पूछा जब उन पर हमला किया गया था. कैलाश ने इस कि‍स्से के अलावा बच्चों के साथ समाज में हो रही ज्यादती की जो कहानी सुनाई उसे सनुकर सभी सन्न रह गए.

कैलाश सत्यार्थी ने उन पर हुए हमले के बारे में बताते हुए कहा कि सर्कस में काम करने वाले 13 से 14 साल के बहुत से बच्चे बच्च‍ियों का शोषण होता है . जब सत्याथी ने इसके खि‍लाफ आवाज उठाई और सर्कस मालिकों के चंगुल से इन बच्चों को छुड़ाने की कोशिश करनी चाही तो उन पर हमला कि‍या गया . कैलाश ने शो में बताया कि किस तरह अगर बच्च‍ियां सर्कस में अच्छा परफॉर्म करती थीं तो सर्कस मालिक उन्हें इनाम के तौर पर उनका रेप करते थे और अगर बुरा करती थीं तब भी सजा के रूप में उनका रेप किया जाता था.

यही नहीं कैलाश ने बताया कि एक बच्ची अपने घर में ही अपने पिता की दरिंदगी का शि‍कार होती आ रही थी. उस बच्ची का बाप अकसर उसका बलात्कार कि‍या करता था. हैवानियत तो तब हो गई जब एक दफा वो बच्ची बीमार थी और वह अपने पिता से दर्द में कराहती हुए हाथ जोड़कर कहती रही आज छोड़ दो लेकिन उसके पिता ने उसे नहीं छोड़ा और उसका रेप किया.

जैसा कि हम सब जानते है लगातार चाइल्ड राइट्स के ऊपर काम कर रहे कैलाश लाखों बच्चों का बचपन बचाने में कामयाब रहे हैं जिसके लिए भारत सर्कार ने उनका सम्मान भी किया है. केबीसी शो के जरिए देश में बच्चों की भयानक स्‍थि‍त को बयां करने वाले कैलाश सत्यार्थी की इन बातों पर जानी मानी लोक गायि‍का मालिनी अवस्थी ने शो पर कैलाश सत्याथी द्वारा बताए गए वाकयों को लेकर एक ट्वीट किया, ‘देश और समाज इतना बुरा भी नहीं जितना कैलाश सत्यार्थी बता रहे हैं. @KBCsony में समाज का ऐसा नकारात्मक चेहरा पेश करना कहीं से सही नही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here