हरिद्वार – अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश में युवाओं द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। बिहार में कई ट्रेनों में आगजनी भी की गई। विपक्ष भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरने में लगा है, मगर योग गुरु बाबा रामदेव ने अग्नीपथ योजना का स्वागत किया है।
बाबा रामदेव ने इस योजना का विरोध कर रहे युवाओं और विपक्ष को करारा जवाब दिया है और कहा कि अगर विरोध भी करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए ना कि हिंसक, क्योंकि देश की संपदा जला कर देश की सेवा नहीं की जा सकती।
अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे देश के युवाओं और विपक्ष को बाबा रामदेव ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चले, क्योंकि जो योग पथ पर चलता है वह विरोध भी करता है तो अहिंसक विरोध करता है।
बाबा रामदेव ने कहा कि अग्नीपथ योजना में जो भी सुधार करना है सरकार उसे करेगी आगजनी और ट्रेन फूकने से देश का नुकसान होता है। राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात होता है, यह देश के युवाओं को नहीं करना चाहिए। देश की सेवा देश को जला कर नहीं की जा सकती। देश के युवाओं को अपना हौसला बना कर रखना चाहिए, विरोध करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए।