बड़ी खबर :उत्तराखंड में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से जंहा कोटद्वार में भारी तबाही हुई है तबाही के बाद एक बार फिर से मौसम विभाग में राज्य सरकार को नया अलर्ट भेजा है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने अलर्ट में कहा है कि अगले 24 घंटे उत्तराखंड पर भारी रहेंगे कुमाऊ के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होगी तो वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की घटनाएं घट सकती हैं
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य सरकार कुमाऊं के नैनीताल,चंपावत,पिथौरागढ़,बागेश्वर,हल्द्वानी,काशीपुर सहित गढ़वाल के हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग जैसे इलाकों में भारी सतर्कता बरतें मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में बारिश तो होगी ही साथ ही साथ नदियां उफान पर आ जाएंगी जिस वजह से आपदा प्रबंधन विभाग को नदियों के किनारे रह रहे लोगों को फौरन वहां से हटाना चाहिए
पिछले 24 घंटे से राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिसमें हरिद्वार देहरादून टिहरी पहाड़ी नैनीताल पिथौरागढ़ जैसे इलाके शामिल है इन इलाकों में भारी बारिश से जगह जगह पर पानी भरने की घटनाएं हुई हैं वहीं कोटद्वार में मलवा आने के कारण 6 लोगों की मौत की खबर है इसी के साथ देहरादून की सड़कों पर भारी पानी भर गया है हरिद्वार में नदियां उफान पर हैं तो वहीं यात्रा रूट पर जगह-जगह लेंड स्लाइड की खबरें आ रही है
मौसम विभाग ने कहा है कि 8 अगस्त 9 अगस्त और 10 अगस्त को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के हालात बन रहे हैं इसलिए राज्य में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है