
हिन्दू धर्म में हाथी को एक पवित्र पशु माना जाता है। क्योंकि इस पशु का संबंध विध्नहर्ता, गजमुख गणप्ति जी से है, तो इसे पालना या इसके एपूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि हाथी पालने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती, लेकिन आज के समय में इतना विशाल जानवर पालना संभव नहीं है।इसके विकल्प में लोग चांदी से बने हाथी को पालते हैं। चांदी से बना हाथी वास्तु शास्त्र के लिहाज से बेहद शुभ वस्तु है। एक तो चांदी और ऊपर से हाथी, दोनों ही सकारात्मकता लाने का काम करते हैं।

ज्योतिष के अनुसार चांदी से बना हाथी अगर घर या ऑफिस में रखा जाए तो यह विभिन्न प्रकार के वास्तु दोषों को खत्म कर देता है। वास्तु शास्त्र के भीतर ऐसे कई एकारण और वास्तु दोषों का उल्लेख है जिनकी वजह से व्यक्ति के धनवान बनने के मार्ग नहीं खुलते। यदि इन दोषों को खत्म कर दिया तो घर में लक्ष्मी का वास होता है।
किसी भी वजन का, छोटा या बड़ा चांदी का हाथी यदि घर या ऑफिस की टेबल पर रख दिया जाए तो धन के योग बनते हैं, व्यक्ति तरक्की करता है और जॉब संबंधी परेशानी भी खत्म हो जाती है।





