शैली देहरादून- अगर आप हरिद्वार से अमृतसर आने की सोच रहे है या फिर अमृतसर से हरिद्वार आने की सोच रहे है तों आपकों बता दें कि उत्तर रेलवे ने अमृतसर यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के चलते 19 जुलाई से 1 अगस्त तक कई ट्रेनों को निरस्त किया है। इस कार्य के चलते अमृतसर और हरिद्वार के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी। उत्तर रेलवे की ओर से आधारिक अवसंरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अमृतसर यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। कार्य का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए 19 जुलाई से 1 अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक्स लिए जाएंगे। हरिद्वार-अमृतसर और अमृतसर-हरिद्वार के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 31 जुलाई तक निरस्त रहेगी। जिसके बाद 1 अगस्त से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही संचालित की जाएगी।