अगर आपके बालों से भी आती है बदबू तो अपनाएं ये टिप्स

बरसात में बाल धोना किसी मुसीबत से कम नहीं, एक ओर जहां इस मौसम में बाल जल्दी सूखते नहीं हैं वहीं देर तक गीले पड़े बालों से बदबू भी आने लगती है। बालों से आने वाली गंध बहुत तेज होती है। दरअसल, ये बदबू नमी की वजह से होती है। बाल धोने के बाद जब वो बहुत देर तक गीले रह जाते हैं तो उनमें बदबू आने लगती है अगर बालों की नमी देर तक बनी रहती है तो इससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। फंगल इंफेक्शन की वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।

बदबूदार बालों की परेशानी दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय:

  1. बालों को धोते समय स्कैल्प भी अच्छी तरह साफ करें, इंफेक्शन से बचने के लिए एंटीफंगल या एंटीबैक्टीरियल शैंपू यूज करें, आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
  2. अपनी डाइट में विटामिन सी से युक्त चीजों का इस्तेमाल करें, इसके साथ ही डाइट में उन सभी पौष्टिक चीजों को शामिल करें जो सेहत के लिए जरूरी हैं।
  3. अगर आप बहुत अधिक चाय या कॉफी लेती हैं तो उसका इनटेक कम कर दें। बहुत अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक लेना खतरनाक हो सकता है.
  4. बालों को बहुत देर तक गीला नहीं रहने दें,अगर आप बारिश में भींग गई हैं तो घर पहुंचकर ड्रायर से तुरंत बाल सुखा लें।download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here