https://www.youtube.com/watch?v=0gNrcs7UPCo
इस वक्त यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है या इस खबर को सुन रहा है वो दांतों तले ऊँगली दे रहा है.
दरअसल करौली जिले के गांव सैंमरदा निवासी सुखराम बैरवा 83 जब शनिवार को घोड़ी पर दूल्हा बन सवार हुए तो गांवों में हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। बता दें कि सुखराम अपने से 53 वर्ष छोटी दुल्हन को ब्याहने निकले। उनकी निकासी में गांव के पंच पटेल सहित उनकी पहली पत्नी बत्तो देवी और उनकी दोनों बेटियां नाचते-झूमते शामिल हुए।
यह शादी हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई। इतना ही नहीं सुखराम बैरवा ने अपनी शादी में 12 गांवों के लोगों को दावत दी। शनिवार को रमेशी बैरवा को ब्याहने से पूर्व उनकी बिंदौरी भी निकाली गई। जिसमें डीजे की धुनों पर गांव जमकर झूमा।
गाँव वालो ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर सुखराम बैरवा ने एक पुत्र के लिए रमेशी बैरवा से शादी की है। दरअसल सुखराम के दो बेटियां हैं। जबकि उनके एकलौते बेटे की 30 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। इसलिए सुखराम ने अपनी पत्नी बत्तो और पूरे परिवार की रजामंदी से 54 वर्ष छोटी रमेशी बैरवा से शादी की है। रविवार को जब रमेशी बैरवा दुल्हन बनकर सैंमरदा पहुंची तो शादी के बाद की रस्में अदा की गई।
साभार – youtube