अखिलेश भईया की सवारीः देखो मगर दूर से..

akhilesh-yadav-rath_650x400_41478065057

अखिलेश भईया की सवारी की पहली झलक सामने आ गई है। मुलायम की बड़ी बड़ी तस्वीर रथ में दिख रही है। दिलचस्प ये है कि चाचा शिवपाल रथ से नदारद है। इस हाई फाई बस में और भी बहुत खूबियां है जिसका लुफ्त अगले कुछ महिने सीएम साहब लेंगे।

चाचा भतीजे का झगड़ा अभी शांत नही हुआ है। अखिलेश की रथ यात्रा के लिए तैयार की गई गाड़ी की तस्वीर की झलक देखने वालों का तांता लग गया है। गाड़ी की रेख देख में लगे लोग ने साफ तौर से निर्देश दिए गए है कि हाथ न लगाए जाए सिर्फ दूर से देखे। 10 पहियों वाला यह ‘समाजवादी विकास रथ’ दरअसल मर्सिडीज़ की बस है. एक हाइड्रॉलिक लिफ्ट, जिसकी मदद से अखिलेश यादव को ऊंचा उठाया जा सकता है, और वह रोड शो और रैलियों के दौरान जनता को इस बस में रहकर ही संबोधित कर सकेंगे… ‘समाजवादी विकास रथ’ में सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी टेलीविज़न, सोफासेट और बिस्तर भी मौजूद है… विकास को लेकर तैयार किया गया एक प्रचार गीत भी बस में लगाए गए लाउडस्पीकर पर बजता रहता है…

लाल रंग की यह चमकदार बस किसका प्रचार कर रही है, इसे लेकर किसी संदेह की गुंजाइश न छोड़ते हुए बस की साइड में मुख्यमंत्री की बड़ी-सी तस्वीर लगी हुई है, जिसमें वह साइकिल पर सवार दिख रहे हैं, जो उनकी समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न है, और बस के सामने के हिस्से में भी साइकिल बनी हुई है.

गाड़ी की बात तो हो गई पर गौर करने वाली बात ये है कि रथ में पापा मुलायम की तस्वीर तो है पा अखिलेश भी है पर चाचा शिवपाल को गाड़ी के किसी भी कोने में जगह नही दी गई है। जिससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि चाचा भतीजे की दूरियां खत्म नही हुई है। फिलहाल अब देखना होगा कि अखिलेश की रथ यात्रा आने वाले विधानसभा चुनाव में कितनी सफल साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here