
शास्त्रों में बताया गया है की अक्षय तृतीया को साल के सबसे शुभ दिनों में गिना जाता है। इस दिन को शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छे मुहूर्त के रूप में जाना जाता है, ज्योतिषों के अनुसार इस दिन कोई भी शुभ काम बिना पंचांग देखे ही किया जा सकता है। इस दिन को अक्षय पुण्य, धन और सुख पाने के लिए भी जाना जाता है। ज्योतिषों के अनुसार इस दिन सोने की खरीदारी करने की परंपरा चली आ रही है । शास्त्रों में बताया गया है कि अगर अक्षय तृतीया के दिन आप देवी लक्ष्मी के सिद्ध मंत्रों का जाप करेंगे तो आर्थिक मामलों में जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
आज के दिन अगर आप इनमे से किसी भी एक मंत्र का जाप करते है तो आपके परिवार में शुख समृधि आएगी ।
लक्ष्मी बीज मंत्र
॥ ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥
महालक्ष्मी मंत्र
॥ ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
लक्ष्मी गायत्री मंत्र
॥ ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
इन मंत्रो का जाप करने से पद, प्रतिष्ठा ,पैसा, यश व भौतिक सुख-सुविधाओं में शीघ्र ही बढ़ोतरी होती है ऐसी धार्मिक मान्यताएं कहती हैं। भविष्य में यश और गौरव की प्राप्ति होती है ये मंत्र अक्षय तृतीया, दीपावली के दिन करना लाभप्रद होता है।





