पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आचार्य बल कृष्ण को दो टूक जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं, अपने शासनकाल के दौरान भी मुख्यमंत्री सोशल मीडिया में राज्य में सभी राजनीतिज्ञों से काफी आगे थे. आज पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक फेसबुक अकाउंट से पतंजली के आचार्य बाल कृष्ण को दो टूक जवाब दिया है, आचार्य बल कृष्ण ने आरोप लगाया था की पतंजलि के उत्पाद के सैंपल कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से फेल किये थे.

उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है :

Acharya Bal Krishna कहते है कि Patanjali Products – पतंजलि उत्पाद के फ़ूड सैम्पल कॉंग्रेस सरकार ने बदले की भावना से फ़ैल किये, मैं कहता हूँ कि बाल कृष्ण जी देश में भाजपा की सरकार है, मिलिट्री कैंटीन में आपके सैम्पल क्यूँ फ़ैल हो गए। रहा हमारे समय में सैम्पल फ़ैल करने का मामला, उस समय जिस सेक्रेटरी के द्वारा ये जांच हुई थी, वो अब भी राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अधिकारी है। सीएम Trivendra Singh Rawat हिम्मत करें, जांच करें, उन्हें भी तथ्य मालूम हो जाएगा कि पतंजलि के सैम्पल क्यूँ फ़ैल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here