उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में खाद्य विक्रेता खुले तौर पर बाजारों में प्लास्टिक चावल बेच रहे हैं। जब पाल परिवार ने एक मिठाई के चावल खरीदा, तो उन्हें स्वाद में भिन्नता दिखाई गई। मामला रोशनी में तब आया जब एक प्लास्टिक की चावल से बनी गेंद के साथ बच्चो के खेलने का वीडियो वायरल हुआ।
शहर के मजिस्ट्रेट के. के मिश्रा ने कहा है कि, “एक टीम का गठन किया गया है और साथ में खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”