Uttarakhand : गौशाला में आग लगने से युवक की मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

बेरीनाग: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्र चौसाला से बुधवार देर रात को भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ पर गौशाला में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौशाला में आग लगने से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के चौसाला गांव में गोविंद राम, पुत्र बहादुर राम के गौशाला में बुधवार देर रात अचानक से आग लग गई। घर से कुछ ही क़दमों की दुरी पर बनी गौशाला में अंदर घास और लकड़ी रखी थी। सुबह गौशाला के जलने की खबर लगने के बाद गोविंद राम ने अंदर जाकर देखा तो वहां अधजला शव मिलने से उसके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने थल थाने में फ़ोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए सबूत

थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने मौके पर पहुँचने के बाद फॉरेनसिक टीम पिथौरागढ़ को सूचित किया। फॉरेनसिक टीम साढ़े तीन बजे घटना स्थल पर पहुंची, साढ़े चार बजे गांव के ही नारायण राम पुत्र रामलाल दास मौके पर पहुंचा। उसने थाना प्रभारी प्रकाश पांडे को बताया कि बुधवार देर शाम से उसका छोटा भाई केशर राम घर से लापता चल रहा है।

शव की पहचान केशर राम के रूप में हुई

नारायण राम ने बुरी तरह से जल चुके शव की पहचान अपने 38 वर्षीय भाई केशर राम के रूप में की। बताया जा रहा है कि रात को घर लौटने में देर होने के कारण केशर राम गौशाला के अंदर ही सो गया था। तभी अज्ञात कारणों से लगी आग इतनी भयानक थी कि केशर राम का शव जलकर छोटे लोथड़े के रूप में ही रह गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here