‘नकल जिहाद’ की आड़ में युवाओं को किया जा रहा है गुमराह – सीएम धामी l

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जब तक नकल माफिया को मिट्टी में नहीं मिला देते, चैन से नहीं बैठेंगे।”

सीएम ने आरोप लगाया कि प्रदेश में युवाओं को भड़काने के लिए “नकल जिहाद” चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद 25,000 पदों पर पारदर्शी भर्तियां हुई हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा।

धामी ने यह भी कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और देवभूमि में कोई भी जिहादी चादर ओढ़कर ज़मीन हड़पने का सपना न देखे। साथ ही, सरकार ने मदरसा बोर्ड खत्म करने का निर्णय भी लिया है, जिसका असर अगले साल दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here