दिनदहाड़े वृद्धा के कान से लूटी सोने की बाली, एक आरोपी गिरफ्तार

aaropi giraftar

विकासनगर में चोरों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने एक वृद्ध महिला की कान की बालियां लूट ली। एक युवक की सूझबूझ से ना केवल एक चोर पकड़ा गया बल्कि सोने की बालियां भी वापस मिल गई।

दिनदहाड़े वृद्धा के कान से लूटी सोने की बाली

विकासनगर में एक वृद्ध महिला के कानों से बदमाश बाली लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वृद्धा अस्पताल में उपचार कराने के लिए आई थी। घटना के दौरान महिला की चीख सुनकर मौके पर मौजूद एक युवक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया।

युवक की सूझबूझ से पकड़ा गया एक चोर

घटना की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अक्सर बाजार क्षेत्र में घूमते रहते हैं। घटना के समय दोनों युवक साथ थे, जिनमें से एक फरार हो गया है।

फरार युवक की तलाश जारी है, जबकि पकड़े गए आरोपी से सोने की बाली बरामद कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। फरार आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here