देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा से मुलाकात की। नैनीताल की रहने वाली दीपाली ने हाल ही में दुबई के अबू धाबी में सितंबर में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
मुख्यमंत्री ने दीपाली को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों से राज्य को गर्व है और सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर दीपाली के पिता रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य एवं सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी भी उपस्थित थे।
#PushkarSinghDhami #DipaliThapa #AsianBoxingChampionship #GoldMedal #Winner #Uttarakhand #SportsNews #Youth #Boxer #AbuDhabi #Championship #Government