भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक नई एप यूट्यूब गो लॉन्च की है। इस एप के जरिए अब यूज़र्स यूट्यूब की ऑफलाइन वीडियोज़ को आराम से देख पाएंगे। साथ ही बिना इंटरनेट के वीडियो शेयर भी की जा सकती हैं। इस एप को खासकर उन इलाकों के लिए पेश किया गया है जहां पर कनेक्टिविटी की सुविधा कम है।
hindi.gizbot के मुताबिक ,इस एप को खासकर भारतीय यूज़र्स के लिए बनाया गया है। गूगल ने अपने भारत में हुए इवेंट के दौरान इस एप को लॉन्च किया है। यूट्यूब गो में स्लाइडशो के रूप में वीडियो प्रीव्यू फीचर भी दिया गया है। जिससे आप वीडियो में क्या है इसक आईडिया ले सकते हैं। साथ ही आप इसे डाउनलोड करने के से पहले इसका साइज़ भी चुन सकते हैं।