WTC Points Table: भारत की ऐतिहासिक जीत, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर 1 बना भारत…

पर्थ – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत को अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए तीन और मुकाबले जीतने होंगे।

भारत अंक तालिका में शीर्ष पर
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत का अंक प्रतिशत अब 58.33 से बढ़कर 61.11 हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में चौथी हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है, उनका अंक प्रतिशत 57.69 हो गया।

भारत की 15 मैचों में यह नौवीं जीत है, जिसके बाद उनके खाते में 110 अंक हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका (55.56%) और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड (54.55%) हैं।

टीम मैच जीते हारे टाई ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
भारत 15 9 5 0 1 110 61.11
ऑस्ट्रेलिया 13 8 4 0 1 90 57.69
श्रीलंका 9 5 4 0 0 60 55.56
न्यूजीलैंड 11 6 5 0 0 72 54.55
दक्षिण अफ्रीका 8 4 3 0 1 52 54.17
इंग्लैंड 19 9 9 0 1 93 40.79
पाकिस्तान 10 4 6 0 0 40 33.33
बांग्लादेश 10 3 7 0 0 33 27.50
वेस्टइंडीज 9 1 6 0 2 20 18.52

मैच का हाल
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में, कंगारू टीम केवल 238 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 150 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमट गई और भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में, भारत ने 487 रन बनाए और 533 रन की बढ़त हासिल की।

गाबा के बाद पर्थ का घमंड भी टूटा
भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना जीत दर्ज की। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद, अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी भारत ने कंगारू टीम को हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले चार टेस्ट मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

#IndiaVsAustralia #WTC2023 #TestCricket #IndiaWins #PuneTest #CricketHistory #OptusStadium #BumrahCaptaincy #TestSeries #ParthTest #AustraliaVsIndia #WTCFinal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here