मुंबई – मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वोमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार डब्ल्यूपीएल खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने अपना दबदबा बरकरार रखा, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह फाइनल में लगातार तीसरी हार साबित हुई। पहले सीजन में मुंबई के हाथों और दूसरे सीजन में आरसीबी से हार के बाद, दिल्ली एक बार फिर फाइनल में असफल रही।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया शानदार प्रदर्शन
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपनी शानदार पारी से मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 44 गेंदों पर 66 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाली नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।
फाइनल मैच की संक्षिप्त रिपोर्ट
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव में रखा। नेट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर ने 2 विकेट लेकर दिल्ली को 141/9 के स्कोर पर रोक दिया।
दिल्ली की तरफ से मारिजान 40, जेमिमाह 30 और निकी प्रसाद 25 नॉट आउट की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का योगदान न होने के कारण दिल्ली को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में ही मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम संघर्ष करती रही।
मुंबई इंडियंस का फाइनल में शानदार रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अब तक 12 फाइनल में से 11 जीते हैं। पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिलाकर मुंबई का फाइनल रिकॉर्ड बेहतरीन है। मुंबई इंडियंस महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल के दोनों फाइनल (2 में से 2) जीते हैं। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस अमीरात और एमआई केपटाउन ने भी अपने-अपने फाइनल में जीत हासिल की है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई का दबदबा
ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का दबदबा लगातार बना हुआ है, जहां उन्होंने 8 में से 7 मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखा जाता है, जहां उन्होंने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है।
#WPL2025 #MumbaiIndians #DelhiCapitals #WPLFinal #WomenCricket #MI #HarmanpreetKaur #NetSiverBrunt #CricketIndia #MumbaiWins #WPLChampions #MumbaiVsDelhi #CricketNews #WomenInSports #IPL #T20Cricket #MIvsDC