Home राज्य उत्तराखण्ड विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो अब परेड ग्राउंड में होगा आयोजित,...

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो अब परेड ग्राउंड में होगा आयोजित, 6500 प्रतिनिधियों ने किया पंजीकरण।

देहरादून – उत्तराखंड में होने वाली विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो के आयोजन के लिए वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में स्थान नहीं मिल पाया है। अब यह ऐतिहासिक आयोजन परेड ग्राउंड में किया जाएगा। इसके लिए आयुर्वेद विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब तक, देश और विदेश से 6500 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया है।

पहले, आयुर्वेद विभाग ने एफआरआई परिसर में इस आयोजन के लिए स्थान मांगा था। दिसंबर 2023 में एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन भी आयोजित हुआ था, लेकिन आयुर्वेद कांग्रेस के लिए एफआरआई ने जगह उपलब्ध नहीं कराई। इस कारण अब यह सम्मेलन परेड ग्राउंड में आयोजित होगा, जहाँ आयुर्वेद विभाग ने पंडाल और आयुष स्टॉल बनाने का काम शुरू कर दिया है।

आयोजन तिथियां: 12 से 15 दिसंबर

यह आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है, और 12 से 15 दिसंबर तक यह सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 300 से अधिक आयुष स्टॉल लगाए जाएंगे और 400 आयुष विशेषज्ञ इस दौरान व्याख्यान देंगे। सम्मेलन में 600 से अधिक शोधपत्रों की प्रस्तुति भी की जाएगी, जो आयुर्वेद और आयुष क्षेत्र में नए शोध और नवाचार को सामने लाएंगे।

#AyurvedaCongress #ParadeGround #AyurvedaExpo #Ayush #InternationalConference #HealthExpo #ResearchAndInnovation #AyurvedicResearch #Wellness #Uttarakhand

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here