देहरादून – 12 हजार डेलीगेट्स के पंजीकरण के साथ, चार दिन तक चलने वाले विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो के दसवें संस्करण में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की गई है। यह आयोजन अब तक के सबसे बड़े डेलीगेट्स पंजीकरण के साथ उत्तराखण्ड में हुआ है, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस आयोजन में कुल 54 देशों से 300 विदेशी डेलीगेट्स ने भाग लिया और आयुष के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया।
पिछले वर्ष गोवा में आयोजित इस आयोजन के नौवें संस्करण में 5102 डेलीगेट्स ने पंजीकरण कराया था, जबकि इस बार यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा रही। कोच्चि में पहले संस्करण के समय केवल 1800 डेलीगेट्स ही पंजीकरण करा पाए थे, लेकिन उत्तराखण्ड में आयुष के विकास को लेकर दी गई प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
आयुष विभाग के अपर सचिव डॉ. विजय जोगदंडे ने बताया कि इस बार 12 हजार पंजीकरण हुए हैं, जिसमें 54 देशों के 300 प्रतिनिधियों का योगदान शामिल है। इसके साथ ही आयुष के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ऐतिहासिक आयोजन के सफल समापन पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने सभी डेलीगेट्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आयुष पर गहन विचार-विमर्श हुआ है, जिसका लाभ भविष्य में प्रदेश और देशवासियों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार आयुष के विकास और आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
#AyurvedaCongress2024 #ArogyaExpo2024 #Ayush #Ayurveda #UttarakhandSuccess #HealthExpo #InternationalDelegates #AyushDevelopment #HealthAndWellness #UttarakhandAyush