हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र में गंगा नदी से एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को गंगा से बाहर निकाला। लेकिन अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने फ़िलहाल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हरिद्वार गंगा में मिला महिला का शव
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही एक महिला का शव गंगा में बहकर आया और कनखल के बैरागी कैंप में लगी रेलिंग में फंस गया। रेलिंग में फंसा शव देख कर आस-पास लोगों की भीड़ जमा होने लगी जिसके बाद घटना की खबर मिलने पर कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को जैसे-तैसे बाहर निकाला। पुलिस कर्मियों ने आस-पास के लोगों से महिला की पहचान करने की कोशिश की लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई।
पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश की
गंगा नदी की मुख्य धारा के बीच एक महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-मनोहर रावत, थाना प्रभारी-
महिला के शव के साथ कई सवाल उठ रहे हैं
ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि हो सकता है महिला का शव कहीं और से बहकर हरिद्वार आ गया हो। इसलिए स्थानीय लोगों को शव के बारे में कोई जानकारी नहीं नहीं है। इसके साथ ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि क्या महिला गंगा में डूब गई थी। कहीं महिला पहाड़ी से गंगा में तो नहीं गिरी, ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं महिला की हत्या करके गंगा में नहीं बहा दिया गया होगा, फिलहाल पुलिस इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है, घटना के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।


