हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है, वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बच्चों को नुकसान पहुंचाने के शक में ग्रामीणों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, महिला पर आरोप लगाया गया कि उसने एक घर में घुसकर बच्चों का गला दबाने की कोशिश की थी। इसी शक के आधार पर ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया। इसके बाद उसे खंभे से बांधकर मारपीट की गई। हालांकि, इसी दौरान जब महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तो स्थिति और बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हो गई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



