

प्रदेश में भालूओं का आतंक थमने का नमा नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी क्षेत्र से भालू के हमले की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन उत्तरकाशी जिले में भालू का आतंक ज्यादा देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में भालू ने एक और महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।
उत्तरकाशी में भालू ने महिला पर किया हमला
उत्तराकाशी में मंगलवार शाम को सेकू गांव में भालू ने महिला पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेकू निवासी 70 वर्षीय एक महिला अपने खेतों में काम कर रही थी। तभी घात लगाए बैठे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घास काटने के दौरान महिला पर किया हमला
बताया जा रहा है कि महिला घास काटने के लिए गई थी इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचा कर किसी तरह भालू को वहां से भगाकर महिला को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। भालू के लगातार बढ़ रहे आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद जब उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर सपंर्क करने की कोशिश की तो किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी ऐसे मामलों में जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी फ़ोन नहीं उठाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।



