ऊखीमठ: श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने जानकारी दी है कि द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि इस वर्ष विजयदशमी पर्व पर पंचांग गणना के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है, जिससे दोनों मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ गई है। विजयदशमी के अवसर पर, पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में द्वितीय केदार और मर्कटेश्वर मंदिर में तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
श्रद्धालुओं को इस अवसर पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है, ताकि वे समय पर दर्शन कर सकें और शीतकाल के लिए मंदिरों के कपाट बंद होने से पूर्व अपनी धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर सकें।