जोशीमठ वन रेंज में वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी, कस्तूरी मृग का मांस बरामद।

चमोली – जोशीमठ रेंज के उप वन संरक्षक ने वन्यजीव अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। इसी दिशा में, उप प्रभागीय वनाधिकारी के पर्यवेक्षण और वन क्षेत्राधिकारी जोशीमठ के नेतृत्व में सुराईथोटा अनुभाग के कोषा रिजर्व क्षेत्र से दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

15 दिसंबर को, जोशीमठ रेंज की सुराईथोटा अनुभाग की चार सदस्य टीम कोषा रिजर्व में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम लीडर कुलदीप नेगी ने दो संदिग्धों को देखा और अन्य टीम के सदस्यों की मदद से उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों के पास से कस्तूरी मृग की ग्रंथि, कस्तूरी मृग का मांस और शिकार में प्रयुक्त हथियार बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया, और उन्हें जेल भेज दिया गया।

अभियुक्तों के नाम:
1. भान बहादुर शाही, ग्राम- जार्जी, तहसील- करनाली, जिला- जुमला, नेपाल
2. प्रेम बहादुर शाही, ग्राम- जार्जी, तहसील- करनाली, जिला- जुमला, नेपाल

#NandaDeviNationalPark #JoshimathForestDivision #WildlifeCrimePrevention #WildlifeSmuggling #MuskDeer #KoshaReserve #JoshimathRange #ForestOfficials #WildlifeProtection #NepalWildlifeSmuggling

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here