नैनीताल – नैनीताल के चिड़ियाघर में जल्द ही पर्यटकों को सफेद बाघ देखने का मौका मिल सकता है। दिल्ली के चिड़ियाघर से सफेद बाघ को लाने के लिए बातचीत का दौर जारी है। खबरों के अनुसार, दिल्ली चिड़ियाघर के बाद अब नैनीताल चिड़ियाघर में भी सफेद बाघ का आकर्षण बढ़ेगा।
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत होगा सफेद बाघ का आगमन
नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन ने दिल्ली चिड़ियाघर से सफेद बाघ और कुछ पक्षियों की मांग की है। चिड़ियाघर के रेंजर प्रमोद तिवारी के अनुसार, दिसंबर महीने में चिड़ियाघर ने दिल्ली को पत्र भेजकर बाघ और अन्य जानवरों की मांग की थी। अब तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और दिल्ली चिड़ियाघर से बाघ को नैनीताल भेजने की स्वीकृति का इंतजार है।
दिल्ली चिड़ियाघर से सफेद बाघ लाने के बाद यह उत्तराखंड के किसी भी चिड़ियाघर में पहला सफेद बाघ होगा। नैनीताल चिड़ियाघर में पहले से 3 बाघ और 8 गुलदार मौजूद हैं।
बाघों की डाइट में बदलाव
नैनीताल और आसपास के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के कारण चिड़ियाघर प्रबंधन ने बाघों की डाइट में बदलाव किया है। अब बाघों और गुलदारों को अतिरिक्त प्रोटीन, मांस और गर्म चीजें दी जा रही हैं ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके।
#NainitalZoo #WhiteTiger #AnimalExchangeProgram #Uttarakhand #WhiteTigerInNainital #ZooManagement #TigerDiet #UttarakhandNews #WildlifeConservation