Home New delhi अटल पेंशन योजना(APY) क्या है? 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया...

अटल पेंशन योजना(APY) क्या है? 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया लाभ, जानें पात्रता, फायदे और आवेदन प्रक्रिया!

अटल पेंशन योजना(APY) 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये प्रति माह तक की निश्चित पेंशन प्रदान करती है.

नई दिल्ली: देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। अटल पेंशन योजना (APY) ने संचालन के 10 साल पूरे करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, इस योजना में अब तक 8.1 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

पिछले वित्तीय वर्ष में ही 1.17 करोड़ नए लोगों ने इस स्कीम में नामांकन कराया, जिनमें 55% महिलाएं शामिल थीं। यह भागीदारी यह दर्शाती है कि महिलाएं भी अब आर्थिक रूप से दीर्घकालिक योजनाओं की ओर अग्रसर हो रही हैं।
PFRDA के चेयरमैन एस. रमन ने कहा कि यह आंकड़े बैंकों की सक्रिय भागीदारी और आर्थिक साक्षरता बढ़ने का परिणाम हैं। उन्होंने निजी और सार्वजनिक सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे पेंशन कवरेज बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें।

जानिए अटल पेंशन योजना के बारे में – क्या है, कौन कर सकता है आवेदन?

  • यह योजना 2015 में लॉन्च की गई थी।

  • इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

  • 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी भारतीय नागरिक इसके पात्र हैं।

  • 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 तक मासिक पेंशन मिलती है।

  • योगदान राशि आपकी उम्र और चुनी गई पेंशन राशि पर निर्भर करती है।

  • न्यूनतम योगदान अवधि: 20 साल।

कुछ उदाहरण – कितना योगदान देना होगा?

प्रवेश की उम्र मासिक अंशदान (₹)
19 वर्ष ₹46
24 वर्ष ₹70
29 वर्ष ₹106
34 वर्ष ₹165
39 वर्ष ₹264

कौन कर सकता है आवेदन?

  • जिनके पास EPF या किसी अन्य पेंशन योजना की सुविधा नहीं है।

  • जो कम आय वाले, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं।

  • खास तौर पर टैक्स न देने वाले नागरिक इस योजना से लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – कैसे जुड़ें योजना से?

  1. अपने बैंक पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें।

  2. ‘सोशल सिक्योरिटी स्कीम’ या ‘अटल पेंशन योजना’ सर्च करें।

  3. फॉर्म भरें, आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

  4. अपनी सहमति दें कि मासिक अंशदान आपके खाते से ऑटो-डेबिट किया जाए।

  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और योजना का हिस्सा बन जाएं।

PFRDA के मुताबिक, APY की कुल परिसंपत्तियाँ (AUM) ₹48,000 करोड़ को पार कर गई हैं और इसकी वार्षिक ग्रोथ रेट 9.12% रही है।

यदि आप या आपके परिवार में कोई सदस्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है, तो यह योजना उनके लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम हो सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here