देहरादून — उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे मैदानी इलाकों को गर्मी से राहत और पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक का अहसास हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी मौसम को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अगले दिन 19 अप्रैल को देहरादून, हल्द्वानी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि 18 और 19 अप्रैल के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 20 अप्रैल को भी राज्यभर में मौसम बदला हुआ रहेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में फिर से ठंड का असर बढ़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि के चलते गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें, विशेषकर किसान और खुले क्षेत्रों में काम करने वाले लोग।