18 जनवरी से उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना…

देहरादून – उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी ने ठंड को और भी तीव्र बना दिया है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर आ रहे हैं और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर से वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, और यहां अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अभी तक बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, 18 जनवरी से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है। इस बदलाव के कारण ठंड में और इजाफा हो सकता है, साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने की संभावना है।

#UttarakhandWeather #ColdWave #FoggyConditions #RainAlert #WinterInUttarakhand #DehradunWeather #UttarakhandNews #Shitalher

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here