देहरादून – क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ने की संभावना है।
इस बीच, प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, और ठंडी हवाओं के चलते सर्दी की बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
#UttarakhandWeather #Christmas2024 #SnowfallInUttarakhand #ColdWave #NewYear2025 #UttarakhandForecast #WinterInIndia #UttarakhandRain #WeatherUpdate #HillyAreas #UttarakhandWinter