उत्तराखंड के फिर करवट ले सकता है मौसम , कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी….

देहरादून : उत्तराखंड में बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में ठंड में इजाफा हो गया है। खासकर सुबह और शाम के वक्त तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, वहीं धूप निकलने पर हल्की गर्मी का अहसास भी हो रहा है। हालांकि, प्रदेशवासियों को अभी बारिश और बर्फबारी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। प्रदेश के उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून की बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा, हालांकि बादल भी छाए रह सकते हैं। देहरादून में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 10°C के आस-पास रहने की संभावना है।

हालांकि, बीते दिनों में केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ, मद्महेश्वर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का काफी असर दिखा। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई और जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा बहुत खूबसूरत दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here