देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई है।
हरिद्वार और नैनीताल जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है और देहरादून में तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और सलाह दी है कि वे मौसम के बदलते मिजाज को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रहें।
#UttarakhandWeather #RainAlert #DehradunWeather #MountainRain #WeatherUpdate #UttarakhandNews #Thunderstorm #YellowAlert