उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज: पहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी, मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी |

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। जहां पहाड़ों में लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते कुछ दिनों की प्री-मानसून बारिश से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने फिर से सतर्क कर दिया है।

राज्य के अधिकांश जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिनके लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं चंपावत और पिथौरागढ़ में भी तेज बारिश की आशंका बनी हुई है।

हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ गरज-चमक और 40–50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली की चमक और तेज हवाओं की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज हवाएं, बिजली गिरना और भारी बारिश जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here