बद्रीनाथ में अलकनन्दा नदी व सहायक नदियों का बढ़ा जलस्तर, पुलिस ने धाम में आए श्रद्धालुओं से नदी किनारे न जाने की दी चेतावनी।

0
50

चमोली – उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ में अलकनन्दा नदी व अन्य सहायक नदियों का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में आए श्रद्धालुओं से नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी है।

उफान पर आई अलकनंदा नदी

भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही है। चमोली में भी भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी और अन्य सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ धाम में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए हैं।

पुलिस ने की श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील

वर्तमान में बरसात के मौसम में नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से नदियों में लोगो के डूबने की घटनायें अधिक सामने आती हैं। पुलिस प्रशासन ने आमजन व श्रद्धालुओं को अलकनन्दा नदी में न नहाने और नदी किनारे न जाने के लिए चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। इसके साथ ही लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं पर तेज बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here