विज़न 2020 न्यूज: जल ही जीवन है… पानी की बर्बादी रोको…अक्सर जल संस्थान ऐसे संदेश हर बार देता है। लेकिन इसके उलट जल संस्थान खुद ही पानी की बर्बादी नहीं रोक पा रहा है। दरअसल ऋषिकेश बस अड्डे से चंद्रभागा पुल के लिए जाने वाले मार्ग पर बने प्याऊ की टोटी दो सप्ताह से गायब है। टोटी न होने के कारण प्याऊ से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी नालियों में बह रहा है, बावजूद इसके जल संस्थान पानी की इस बर्बादी को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जलसंस्थान से लेकर नगरपालिका के अधिकारियों से की। लेकिन, हर बार जल्द ठीक करने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे। अब जलसंस्थान ही पानी की बर्बादी को नहीं रोक पा रहा तो आम आदमी कैसे जल संस्थान के संदेशों को अपनाएगा ये बड़ा सवाल है।